1. राजस्थान के अभिलेखों की मुख्य भाषा कौनसी थी — संस्कृत
2. अभिलेखों के अध्ययन को कहा जाता है — एपिग्राफी
3. राजस्थान के अभिलेखों की प्रमुख शैलियाँ है — गद्य व पद्य
4. राजस्थान के अभिलेखों में प्रयुक्त लिपि थी — महाजनी व हर्षलिपि
5. अभिलेख से आशय है —राजाओं की वंशावलियों आदि का वर्णन
6. राजस्थान का सबसे प्राचीनतम अभिलेख कौनसा है — बड़ली का शिलालेख
7. बड़ली का शिलालेख वर्तमान में कहाँ सुरक्षित है — अजमेर
8. बड़ली का शिलालेख पं. गौरीशंकर हीराचंद औझा को मिला — भिलौता माता मंदिर से
9. बड़ली के शिलालेख किस लिपि में उत्कीर्ण किया गया है — ब्राह्मी लिपि
10. राजस्थान में मौर्य सम्राट अशोक के दो अभिलेख मिले है, जो है — 1. भाब्रु 2. बैराठ अभिलेख
11. घोसुण्डी का शिलालेख सर्वप्रथम किसके द्वारा पढ़ा गया — डी. आर. भण्डारकर
12. घोसुण्डी शिलालेख राजस्थान में किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित सर्वाधिक प्राचीन अभिलेख है — वैष्णव भागवत्
13. बड़वा ग्राम कोटा में कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए है — तीन
14. बसंतगढ़ अभिलेख का लेखक व उत्कीर्णकर्ता क्रमशः है — द्विजन्मा व नागमुण्डी
15. बसंतगढ़ अभिलेख वर्तमान में किस म्यूजियम में सुरक्षित है — राजपूताना म्यूजियम
16. कौनसा अभिलेख गुहिल शासक शिलादित्य के समय का है — सांमोली अभिलेख
17. किस अभिलेख को कर्नल टाॅड द्वारा इंग्लैण्ड ले जाते समय समुद्र में फेंक दिया था — मानमौरी का लेख
18. कणसवा शिलालेख में किस मौर्यवंशी शासक का वर्णन है — धवल शासक
19. चाकसू की प्रशस्ति (जयपुर) के रचयिता कौन है — करणिक भानु
20. किस अभिलेख में ‘मग’ जाति के ब्राह्मणों का उल्लेख है — घटियाला अभिलेख