दिल्‍ली सल्‍तनत



1. भारत में गुलाम वंश की स्थापना किसने किया था :

उत्‍तर –गुलाम वंश की स्‍थापना कुतुबुद्दीन ऐबक ने1206 ई. में किया था । इस वंश ने दिल्ली की सिहांसन पर 1206-1290 ई. तक राज किया ।

• गुलामों को फारसी में बंदगॉ कहा जाता है तथा इन्‍हें सैनिक सेवा के लिए खरीदा जाता है।


2. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहां थी :

उत्‍तर-लाहौर

• कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपनी राजधानी लाहौर बनायी थी ।

भारत पर अरबो एवं तुर्कों का आक्रमण


3. दिल्‍ली सल्‍तनत के किस शासक को लाख बख्‍श के नाम से भी जाना जाता है :

उत्‍तर- कुतुबुद्दीन ऐबक

• कुतुबुद्दीन ऐबक को उसकी उदारता एवं दान प्रवृत्ति के कारण लाखबख्‍श (लाखों का दानी) कहा गया है ।


4. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण गुलाम वंश के किस शासक ने करवाया था :

उत्‍तर – कुतुबुद्दीन ऐबक


5. ‘कुतुबमीनार’ कहाँ स्थित है :

उत्‍तर –दिल्ली


6. ‘कुतुबमीनार’ का निर्माण किसने करवाया था :

उत्‍तर –कुतुबुद्दीन ऐबक

• कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुबमीनार का शुभारंभ करवाया था ।

• जबकि इल्‍तुतमिश ने कुतुबमीनार’ के निर्माण को पूरा करवाया था ।


7. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ कहां स्थित है :

उत्‍तर –अजमेर

• अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ कुतुबुदीन ऐबक ने बनबाया था ।

• अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद में हरिकेलि नाटक का कुछ अंश लिखा हुआ है ।

• हरिकेलि नामक संस्‍कृत नाटक की रचना चौहान बंश के सबसे शक्तिशाली शासक अर्णोराज के पुत्र विग्रहराज चतुर्थ वीसलदेव ने की थी ।

• अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद शुरू में विग्रहराज-4 द्वारा निर्मित एक विद्यालय था ।


8. अलाई दरवाजा निम्‍न में से किसका मुख्य द्वार है :

उत्‍तर –कुतुबमीनार का


9. दिल्‍ली सल्‍तनत के किस शासक की मृत्‍यु चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी थी :

•उत्‍तर- कुतुबुद्दीन ऐबक

• कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्‍यु 1210 ई. में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी थी । इसे लाहौर में दफनाया गया था 


10. कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद दिल्‍ली के सिहांसन पर कौन बैठा था :

उत्‍तर- आरामशाह

• कुतुबुद्दीन ऐबक का उत्‍तराधिकारी आरामशाह हुआ, जिसने मात्र आठ महीनों तक शासक किया था ।


11. इल्‍तुतमिश किसकी हत्‍या करके दिल्‍ली के सिहांसन पर बैठा था :

उत्‍तर- आरामशाह

• इल्‍तुतमिश आरामशाह की हत्‍या करके 1211 ई. में दिल्‍ली की गद्दी पर बैठा था ।


12. दिल्‍ली सल्‍तनत की राजधानी लाहौर से दिल्‍ली किसने लाया था :

उत्‍तर- इल्‍तुतमिश


13. बगदाद के खलीफा से सुल्‍तान पद की वैधानिक स्‍वीकृति प्राप्‍त करने वाला पहला शासक कौन था :

उत्‍तर- इल्‍तुतमिश

• इल्‍तुतमिश पहला शासक था, जिसे बगदाद के खलीफा से सुल्‍तान पद की वैधानिक स्‍वीकृति प्राप्‍त की थी 


14. इल्‍तुतमिश की मृत्‍यु कब हुई थी :

उत्‍तर- 1236 ई.


15. शासन व्‍यवस्‍था में सुधार करने का प्रयास करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था :

उत्‍तर- इल्‍तुतमिश


16. शुद्ध अरबी सिक्‍के चलाने वाला पहला तुर्क शासक कौन था :

उत्‍तर- इल्‍तुतमिश

• इल्‍तुतमिश पहला तुर्क शासक था जिसने शुद्ध अरबी सिक्‍के चलवाये । उसने दो महत्‍वपूर्ण सिक्‍के चांदी का टंका तथा तांबे का जीतल चलवाया ।


17. इक्‍ता व्‍यवस्था का प्रचलन किस सल्‍तनतकालीन शासक ने किया था :

उत्‍तर- इल्‍तुतमिश


18. तुर्कान-ए-चिहलगानी की स्‍थापना किसने किया था :

उत्‍तर- इल्‍तुतमिश

• इल्‍तुतमिश ने चालीस गुलाम सरदारों का संगठन बनाया, जिसे तुर्कान-ए-चिहलगानी के नाम से जाना जाता है ।


19. इल्‍तुतमिश के बाद दिल्‍ली के राजसिंहासन पर किसने बैठा था :

उत्‍तर- रूकनुद्दीन फिरोज

• रूकनुद्दीन फिरोज एक अयोग्‍य शासक था, जिसे तुर्की अमीरों ने उसे हटाकर रजिया को सिंहसन पर बैठाया ।


20. इल्‍तुतमिश ने अपना उत्‍तराधिकारी किसे घोषित किया था :

उत्‍तर- रजिया सुल्‍तान

• इल्‍तुतमिश ने अपने कार्यकाल में ही रजिया को अपना उत्‍तराधिकारी घोषित किया था तथा सिक्‍कों पर उसका नाम अंकित करवाया लेकिन उसकी मृत्‍यु के बाद उसके बड़े पुत्र रूकनुद्दीन फिरोज को गद्दी पर बैठाया गया ।

Previous
Next Post »