◾️वर्ष 2021 के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (8 मार्च) का विषय - "वुमन इन लीडरशीप: अचीवींग एन ईक्वल फ्यूचर इन ए कोविड-19 वर्ल्ड"
◾️भारत और किस देश ने ‘ब्रह्मोस’ क्रूज मिसाइलों की संभावित आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - फिलीपींस
◾️किन ‘चतुर्भुज सुरक्षा संवाद (क्वाड)’ देशों के नेताओं ने मार्च माह में एक आभासी बैठक आयोजित करने की योजना बनाई हैं ? - जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत
◾️छह दिवसीय 14 वीं ‘संयुक्त राष्ट्र अपराध रोकथाम और फ़ौजदारी न्याय परिषद’ का उद्घाटन 7 मार्च 2021 को कहां किया गया? - क्योटो, जापान
◾️नई दिल्ली स्थित नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020-21 के लिए ‘भूमि अभिलेखों के लिए अभिगम्यता सूचकांक’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य है - ओडिशा (इसके बाद पश्चिम बंगाल और कर्नाटक)
◾️‘NCAER भूमि अभिलेख एवं सेवा सूचकांक 2020-21 (N-LRSI)’ के अनुसार, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य है - मध्य प्रदेश (इसके बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा)
◾️कद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सबसे दूषित स्थान किस राज्य का है?- ओडिशा (इसके बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली)
◾️वह भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी कौन है,जिन्होंने रोम (इटली) में खेले गए ‘2021 माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज’ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में 53 किलोग्राम भारवर्ग में ‘नंबर वन’ रैंकिंग फिर से हासिल कर ली है? - विनेश फोगाट
◾️‘स्वयं सहायता समूह’ पहलों को मजबूती देने की दिशा में काम करने के लिए ओडिशा सरकार के अंतर्गत नया विभाग स्थापित हुआ - मिशन शक्ति विभाग (शक्ति अभियान विभाग)
◾️दनिया का पहला प्लैटिपस अभ्यारण्य कहाँ बनाया जा रहा है? - ऑस्ट्रेलिया
◾️अमेरिकन थिंकटैंक फ्रीडम हाउस के फ्रीडम रिपोर्ट 2021 के अनुसार नागरिकता स्वतंत्रता की रेटिंग में 195 देशों में भारत का क्या स्थान है? - 88 (अंक-67)
◾️अतर्राष्ट्रीय मैच में लगातार 7 गेंदों पर 7 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज कौन बने? - अकिला धनंजय, श्रीलंका
◾️‘तसलीमा : संघर्ष और साहित्य’ कृति के लिए 30 वां के के बिरला फ़ाउंडेशन वर्ष 2020 का बिहारी पुरस्कार किसे दिया गया? - मोहनकृष्ण बोहरा
◾️अमेरिका में इंटरनेशनल वुमन ऑफ़ करेज अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया? - मुस्कान खातून, नेपाल (एसिड अटैक के ख़िलाफ़ लड़ाई में योगदान और साहस के लिए)
◾️भारत के दूसरे सबसे बड़े और एशिया के 7 वें सबसे बड़े किस जीवमंडल संरक्षित क्षेत्र में हाल ही आग लग गयी? - सिमलीपाल, ओडिशा
◾️नशनल काउंसिल ऑफ़ इकोनॉमिक रिसर्च द्वारा जारी वर्ष 2020-21 के लिए भू-अभिलेख के डिजिटाईजेशन व आधुनिकीकरण की सीमा पैरामीटर में देश में कौन राज्य अव्वल रहा? - बिहार
◾️भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण की ओर से जारी 57 एयरपोर्टों में ग्राहक संतुष्टि सेवा सर्वे 2020 में देश में पहला स्थान किस एयरपोर्ट को मिला? - उदयपुर, राजस्थान
◾️हाल ही में किस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है? - स्विट्जरलैंड