▪️राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस - 4 मार्च
▪️भारत ने 02 मार्च 2021 को किस देश के साथ ब्रह्मोस मिसाइल समेत अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति हेतु समझौता किया है? - फिलीपींस
▪️हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि उसे कोविड-19 महामारी से कमज़ोर हो चुकी अपनी अर्थव्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करने के लिये अरावली हिल्स में उत्खनन करने की अनुमति दी जाए- हरियाणा
▪️हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिस शहर में 'ग्लोबल बायो-इंडिया-2021' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
▪️हाल ही में जिस राज्य ने देश की पहली ‘इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (ER & D) पॉलिसी लॉन्च की है- कर्नाटक
▪️कद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- फिजी
▪️चम्पियंस एंड वेटरंस समिति का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- एम सी मैरीकॉम
▪️भारतीय वायुसेना पहली बार किस देश के अल-धफरा एयरबेस पर 03 मार्च 21 से 27 मार्च तक की अवधि में हो रहे "एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग-6" युद्धाभ्यास में शामिल हो रही है? - संयुक्त अरब अमीरात
▪️शोधकर्ताओं ने किस देश के पूर्व में समुद्र तल के चैथम राइज क्षेत्र में अंधेरे में चमकने वाली गहरे समुद्र में पाए जाने वाली तीन शार्क जातियों की खोज की है, जिसमें से एक सबसे बड़ा ज्ञात चमकदार रिढ़दार प्राणी है? - न्यूजीलैंड
▪️भारत और किस देश ने अगले पांच वर्षों के लिए समुद्री स्थानिक योजना (MSP) के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने के लिए सहमति जताई है; परियोजना के प्रारंभिक चरण में पुडुचेरी और लक्षद्वीप के लिए समुद्री स्थानिक योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी? - नॉर्वे
▪️कार्यस्थल में संस्कृति विविधता को बढ़ावा देने के लिए विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा शुरू की गई "पार्टनरिंग फॉर रैसियल जस्टिस इन बिज़नेस" पहल में शामिल होने वाली भारतीय IT सेवा कंपनी - विप्रो लिमिटेड
▪️शरीलंका ने 35 वर्ष की अवधि के लिए किन दो देशों के साथ एक संयुक्त उद्यम के तहत कोलंबो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल (WCT) को विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है? - भारत और जापान
▪️समुद्री स्थानिक योजना (MSP) पहल को भारत में राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र (NCCR) के माध्यम से किस मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा? - पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
▪️लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (मसूरी) और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किस संस्था ने 4 मार्च और 5 मार्च 2021 को ‘GI महोत्सव’ का आयोजन कर रहा है? - भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन
▪️शरीलंका ने कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का ठेका जिस देश को दे दिया है- भारत
▪️टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के बाद लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के मारने वाला विश्व का दूसरा खिलाड़ी जो बन गया है- कीरोन पोलार्ड
▪️भारत में, 45 वां नागरिक लेखा दिवस - 01 मार्च 2021
▪️भारत में, जन औषधि दिवस सप्ताह - 1 मार्च से 7 मार्च
▪️वर्ष 2021 के विश्व श्रवण दिवस (3 मार्च) का विषय - "हियरिंग केयर फॉर ऑल! स्क्रीन, रीहैबिलीटैट, कम्यूनिकेट"
▪️वर्ष 2021 के विश्व वन्यजीवन दिवस (3 मार्च) का विषय - "फॉरेस्टस एण्ड लाइवलीहुड: सस्टेनिंग पीपल एण्ड प्लॅनेट"
▪️विश्व NGO दिवस किस दिन मनाया जाता है?- 27 फरवरी
▪️कद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी के कार्यकाल को जितने महीने तक बढ़ाया गया है- तीन महीने
▪️हाल ही में भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित करने को लेकर बनी सहमति की घोषणा की है- चीन
▪️इसरो ने ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ कितने अन्य उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया? - 18
▪️01 मार्च 2021 से नए फ्लैग ऑफिसरकमांडिंग-इन-चीफ (FOC-in-C), ईस्टर्न नेवल कमांड (ENC) कौन हैं?- वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह
▪️22 फरवरी 2021 को, किस बैंक को ‘भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934’ की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया, जो इसे एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (अनुसूचित बैंक) बनाता है - फिनो पेमेंट्स बैंक
▪️‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021’ में 209 अरबपतियों की संख्या के साथ भारत की रैंक क्या है?- तीसरा
▪️जिसने यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रहे आउटस्टैंडिंग यूक्रेनियन रेसलर्स और कोचेस मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता- विनेश फोगाट
▪️इस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर जो बन गए हैं- विराट कोहली
▪️हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है- पंजाब
▪️वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा को जिस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया
▪️परेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार जिसने संभाल लिया है- जयदीप भटनागर
▪️वह देश जिसने अपने पहले आर्कटिक-निगरानी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है- रूस
▪️भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) ने जिस राज्य की सीतागढ़ी हिल्स के जुलजुल पहाड़ के पास एक टीले के नीचे दफन बौद्ध मठ की खोज किस राज्य में की है- झारखंड
▪️कन्द्रीय सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना को किन क्षेत्रों के लिए विस्तारित किया? – औषधीनिर्माण और IT हार्डवेयर
▪️SBI जनरल इंश्योरेंस और किस सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक ने गैर-जीवन बीमा उपलब्ध कराने और वितरण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? - इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
▪️दनिया का पहला देश जो पर्यावरण को बचाने में रुचि रखने वाले खुदरा निवेशकों को सार्वभौम हरित बचत अनुबंध (sovereign green savings bonds) की पेशकश करेगा?– ब्रिटेन
▪️5 अप्रैल से 7 अप्रैल 2021 तक की अवधि में किस शहर में ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ग्लोबल टेक्नोलॉजी गवर्नेंस समिट 2021’ यह परिषद आयोजित की जाएगी - टोक्यो, जापान
▪️भारत तथा विदेशों में निवास करने वाले भारतीय मूल के शिक्षावीद् के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा घोषित नई पुरस्कार श्रेणी है – नैशनल एस एंड टी डेटाबेस ऑन एस एंड टी अवॉर्ड
▪️अजय भूषण पांडे की जगह, 28 फरवरी 2021 से भारत के नए वित्त सचिव होंगे? - तरुण बजाज
▪️तलुगु साहित्य और तेलुगु एवं संस्कृत भाषाओं में शोध में योगदान के लिए ‘केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021’ के विजेता कौन हैं? - वेलचेरू नारायण राव
▪️27 मार्च से 29 अप्रैल 2021 के दरमियान किन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे? - पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी
▪️डॉ विश्वास मेहता की जगह, 28 फरवरी से केरल के नए मुख्य सचिव कौन होंगे? - वी.पी. जाॅय
▪️ISRO ने अपने PSLV- C51 रॉकेट का उपयोग करके कितने उपग्रहों को लांच किया?- 19
▪️ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 का विषय क्या रहा?
- ‘Future of Science and Technology and Innovation: Impact on Education Skills and Work’
▪️भारतीय वायु सेना (IAF) की एयरोबैटिक डिस्प्ले टीमें किस देश के स्मारक एयर शो में भाग लेगी? - श्रीलंका
▪️भारत ने BARC द्वारा विकसित ‘डिजिटल कोबाल्ट थेरेपी मशीन’ किस देश को दान की है? - मेडागास्कर
▪️जिस राज्य सरकार ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्यबाला को भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश
▪️हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के जिस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है- आर विनय कुमार