Special Current Affairs


▪️"सागरिका क्रूज  टर्मिनल" (कोच्चि,केरल)भारत का पहला परिपूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल

▪️"HyDeal Ambition"वर्ष 2030 से पहले 1.5 यूरो/किग्रा के दर पर 100% हरित हाइड्रोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूरोप की हरित हाइड्रोजन पहल

▪️"चीन" बीबीसी वर्ल्ड न्यूज को देश में प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाया

▪️दिल्ली - देहरादून एक्सप्रेसवे में भारत का पहला एवं एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव संरक्षण गलियारा
 होगा।

▪️निम्न कार्बन विकास पथ प्राप्त करने हेतु UNEP के साथ समझौता पर हस्ताक्षर करने वाला बिहार पहला राज्य बना।

▪️मार्क लिस्टोसेला को टाटा मोटर्स के नए सीईओ एवं एमडी नियुक्त किया गया है।

▪️वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 1% वाहनों के साथ, भारत में सड़क दुर्घटना से 11% वैश्विक मौतें हुई।

▪️चित्तौरा/ अष्टावक्र झील" प्रधानमंत्री ने बहराइच जिले में स्थित झील के विकास कार्यों का आधारशिला रखा

▪️किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपना नाम बदलकर "पंजाब किंग्स" रखा।

▪️प्रेरक अभियान" उत्तर प्रदेश
अगले 6 महीनों में प्राथमिक पाठशालाओं की छवि को बदलने के उद्देश्य से।

▪️"द टेरिबल, हॉरिबल, वेरी बैड गुड न्यूज़" पुस्तक के लेखक मेघना पंत

▪️वार ऑन ड्रग्स अभियान" मणिपुर ने शुरू किया

▪️"मां" योजना प. बंगाल
गरीबों को ₹5 में भोजन उपलब्ध कराने के लिए


Previous
Next Post »