राजस्थान सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाएं

उपज रहन ऋण योजना राजस्थान

• 1 जून 2020 से शुरू

• इस योजना के तहत किसान अपनी उपज को रहन रखकर 3% ब्याज पर डेढ़ लाख से तीन लाख रुपए तक का ऋण ले सकेंगे

लघु एवं सीमांत किसान - 1.50 लाख रुपए

बड़े किसान - 3 लाख रुपए

• इस योजना के अंतर्गत किसान को उसकी उपज का 70% ऋण मिलेगा।

• योजना के पहले चरण में 25,000 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

• यह योजना कम दामों में फसल बेचने की मजबूरी में मददगार होगी।


1 जून 2020 से राजस्थान में शिक्षा दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी पर विभिन्न क्लासों की ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं।

योजना की समस्याएं -

• योजना का प्रचार-प्रसार कम

• कुछ गरीब परिवारों के घरों में टीवी नहीं

• टीवी के लिए बिजली की समस्या


उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अनुसार ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 को डबल लेन से फोर लेन हाईवे में विकसित किया जाएगा।

इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने स्वीकृति दे दी है।

इस पर कुल 721.62 करोड रुपए की लागत आएगी।


चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के अनुसार निरोगी राजस्थान अभियान को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा। ये अभियान के ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे।

गांवों से एक-एक महिला व पुरुष का चयन किया जाएगा।


Previous
Next Post »