साप्ताहिक करेंट अफेयर्स एक पंक्ति : 08 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक
📌 हम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है।
• केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है ➛ 16,000 करोड़ रुपये
• ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इनोवेशन इंडेक्स-2021 की लिस्ट में भारत जो स्थान पर है ➛ 50वें
• केंद्र सरकार की तरफ से जिस राज्य में 18 महीने बाद 4G सेवा को बहाल कर दिया गया है ➛ जम्मू-कश्मीर
• जिस देश ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के उत्सर्जन पर नज़र रखने हेतु एक नया प्लेटफार्म स्थापित करने की घोषणा की है ➛ चीन
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जितने करोड़ रुपये की चार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया ➛ 4700 करोड़ रुपये
• भारत के जिस पूर्व टेनिस खिलाड़ी का हाल ही में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ➛ अख्तर अली
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के मामले में भारत 58 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर विश्व में जिस स्थान पर पहुँच गया है ➛ तीसरे
• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जिस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है ➛ 2030
• श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने हाल ही में जिसको राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया है ➛ एस एन सुब्रमण्यन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा’ को मंजूरी दे दी है ➛ दिल्ली
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जिस राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने की घटना की पहली तस्वीरें जारी की हैं ➛ उत्तराखंड
• भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में जितने विकेट लेने वाले देश के छठे भारतीय और तीसरे तेज गेंदबाज बन गए है ➛ 300 विकेट
• हाल ही में जिस देश ने USA को दक्षिण चीन सागर में पार्सल द्वीप समूह (Paracel Islands) के पास उसके एक युद्धपोत की मौजूदगी पर चेतावनी दी है ➛ चीन
• भारत की जिस स्टार एथलीट को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया है ➛ हिमा दास
• अंतरराष्ट्रीय महिला वैज्ञानिक दिवस (International Day of Women and Girls in Science) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 11 फरवरी
• रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए जिस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया है ➛ संजय बांगड़
• वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होने का निर्णय लिया है ➛ अमेरिका
• अमेरिका ने म्यामांर सरकार को दी जाने वाली जितने अरब डॉलर की सहायता राशि रोक देने की घोषणा की है ➛ एक अरब डॉलर
• विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 11 फरवरी
• हाल ही में जिस देश ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान 'तियानवेन-1' मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है ➛ चीन
• न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने NIIF फंड ऑफ़ फंड्स (FoF) में जितने मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ➛ 100 मिलियन डॉलर
• जिस राज्य के वन विभाग ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है ➛ हिमाचल प्रदेश
• भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हाल ही में जिन दो पहलवानों को वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है ➛ सुशील कुमार और साक्षी मलिक
• कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की जगह जिस नेता को पार्टी नेता बनाने के लिए आवेदन किया है ➛ मल्लिकार्जुन खड़गे
• कर्नाटक का 31वां जिला जो बना ➛ विजयनगर
• फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ जितने साल का करार किया है ➛ एक साल
• सार्वजनिक क्षेत्र की जिस कंपनी ने हाल ही में लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है ➛ ओएनजीसी
• जिस भारतीय बल्लेबाज को जनवरी 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ➛ ऋषभ पंत
• रंग विदुषक के जिस संस्थापक और थियेटर निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया है ➛ बंशी कौल
• हाल ही में जिस फिल्म अभिनेता का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है ➛ राजीव कपूर
• भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने जिस क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है ➛ उत्तराखंड क्रिकेट टीम
• विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) जिस दिन मनाया जाता है ➛ 10 फरवरी
• हाल ही में जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को तीसरी बार ‘एलन बॉर्डर मेडल’ से सम्मानित किया गया है ➛ स्टीव स्मिथ
• केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने हेतु जितने करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की ➛ 400 करोड़ रुपये
• वह राज्य सरकार जिसने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है ➛ उत्तर प्रदेश
• हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोविड महामारी के प्रभाव के कारण वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर वर्ष 2021-22 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ➛ 10.5 प्रतिशत
• केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उप-श्रेणीकरण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु रोहिणी आयोग के कार्यकाल को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है ➛ 31 जुलाई 2021
• जिस राज्य की महिला वन अधिकारी सस्मिता लेंका को संयुक्त राष्ट्र के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ➛ ओडिशा
• जिस पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ➛ कैप्टन हरि सिंह थापा
• नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को जिस संस्था के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है ➛ विश्व व्यापार संगठन