कृषि पर्यवेक्षक की भर्ती 2021

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 
कृषि पर्यवेक्षक की भर्ती  2021

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कृषि पर्यवेक्षक के 882 पदों पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Agriculture Supervisor भर्ती का लम्बे समय से इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज खुशखबरी जारी हुई है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च 2021 तक कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपनी योग्यता और पात्रता की जाँच कर ले इसके बाद आवेदन करे। आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगे अन्य किसी माध्यम से नहीं। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक, ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक और ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में दिया गया है जहां से आप आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।

Important Date For Online Application

इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2021 से 17 मार्च 2021 तक ऑनलाइन भर सकते है। और 17 मार्च तक ही आवेदन शुल्क जमा हो सकेगा। परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी अलग से प्रकाशित की जाएगी।

Vacancy Details

Non TSP Area

UR309
SC133
ST99
OBC174
MBC41
EWS83
बारां जिले की आदिम सहरिया जनजाति3
Total842

TSP Area

UR20
SC2
ST18
Total40

Application Fee

सामान्य/OBC/MBC क्रीमीलेयर वर्ग के अभ्यर्थियों को 450 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे, /OBC/MBC नॉन क्रीमीलेयर वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे, राज्य के SC/ST/PH वर्ग और ऐसे अन्य अभ्यर्थी जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से कम है उनको 350 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। आवेदन के लिए अंतिम तिथि से 7 दिन के अंदर 300 रूपए शुल्क देकर संसोधन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ईमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

RSMSSB Agriculture Supervisor Age Limit

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पद के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आयु सिमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। भर्ती के लिए आयु की गणना कब से होगी इसके बारे में जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से ही पता लगेगी।

Agriculture Supervisor Educational Qualification

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc. कृषि या B.Sc. कृषि-उद्यान ओनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक होनी चाहिए इसके साथ अभ्यर्थी की राजस्थानी संस्कृति और देवनागरी लिपि का पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए।

RTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कृषि पर्यवेक्षको के कुल 2953 पद रिक्त है और राज्य में कुल 6331 कृषि मुख्यालय है। जिसमे से 3954 कृषि पर्यवेक्षको के पद भरे हुए है वही सहायक कृषि अधिकारी के प्रदेश में 492 पद रिक्त है। कृषि विभाग ने 176 पदों की भर्ती की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी हुई है। सहायक कृषि अधिकारी के 1307 पद है जिसमे से कुल 815 पद भरे हुए है।

Syllabus & Exam Pattern

Part of Question PaperSubject NameNumber of QuestionsTotal Marks
Part-IGeneral Hindi1545
Part-IIRajasthan General Knowledge, History & Culture2575
Part-IIIPhrenology2060
Part-IVHorticulture2060
Part-VAnimal Husbandry2060
Total100300

प्रश्नपत्र में कुल 100 प्रश्न होने और 300 अंको का प्रश्न पत्र होगा जिसका कुल टाइम पीरियड 2 घंटे का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 ऋणात्मक भाग काटा जायेगा।

Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Previous
Next Post »