दैनिक समसामयिकी 18-02-2021




  •  पुलगोरू वेंकट संजय कुमार किस राज्य के हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश बने हैं ?- मणिपुर
  • IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर क्या रख लिया है ? - पंजाब किंग्स
  • जूट बीज वितरण योजना किसने शुरू की है ?- स्मृति ईरानी
  • दिल्ली पुलिस का 74वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है ? - 16 फरवरी
  • किस देश की टीम टी-20 क्रिकेट में 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है ?- पाकिस्तान
  • किसने 'ई छावनी पोर्टल' लांच किया है ?- राजनाथ सिंह
  • विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगे ?- रूस
  • भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है ? - नमन ओझा
  • ISA की विशेष सभा के नए महानिदेशक कौन बने हैं ? - अजय माथुर
  • किस खेल प्राधिकरण को लाइव स्ट्रीमिंग के लिए ड्रोन उड़ाने की अनुमति दी है ? - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड


• कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार कुंभ की अवधि को घटाकर जितने दिन का कर दिया गया है ➛ 30 दिन

 

• जिस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में एक ‘ई-छावनी पोर्टल’ की शुरुआत की ➛ राजनाथ सिंह

 

• संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) का कार्यकारी सचिव जिसे नियुक्त किया गया है ➛ प्रीति सिन्हा

 

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी ➛ ओडिशा

 

• जिस देश के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ➛ दक्षिण अफ्रीका

 

• बिहार एवं झारखंड के जिस पूर्व राज्यपाल का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ➛ एम राम जोइस

 

• हाल ही में जिसे पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है ➛ किरण बेदी

 

• हाल ही में वह देश जिसने टेराफुगिया ट्रांजिशन द्वारा तैयार उड़ने वाली हाइब्रिड कार को मंजूरी प्रदान कर दी है ➛ अमेरिका

 

• जिस केंद्रीय मंत्री ने 15 फरवरी 2021 को वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरू की है ➛ स्मृति ईरानी

 

• भारतीय टेलीविजन एकेडमी के 20वें पुरस्कारों में जिसे हॉल ऑफ फेम का पुरस्कार प्रदान किया गया है ➛ एकता कपूर

Previous
Next Post »