राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021



राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरका द्वारा सोशल मीडिया पर दी गयी जानकारी के अनुसार ग्रेड 3 लगभग 32,000 पदों पर भर्ती  राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 यानि रीट 2021 के माध्यम से की जानी है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन मंगलवार, 5 जनवरी 2021 को जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी रीट 2021 शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू की जानी है और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 8 फरवरी तक आवेदन कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान 4 फरवरी तक ही कर लेना होगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा जारी रीट 2021 शेड्यूल के अनुसार प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) और द्वीतीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की परीक्षाओं का आयोजन 25 अप्रैल को सुबह और दोपहर की 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाना है। वहीं, उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड 14 अप्रैल 2021 से डाउनलोड कर पाएंगे।



Previous
Next Post »