Important Questions of Indian GK

Important Questions

1. ” नालन्दा विश्वविद्यालय ” (Nalanda University) में ” महायान शाखा ” (Mahayana Branch) सम्बन्ध किस धर्म से था
उत्तर. बौद्ध
2. बिहार (Bihar ) में निर्मित ” नालन्दा विश्वविद्यालय ” (Nalanda University) के प्रसिद्ध कुलपति कौन थे
उत्तर. शीलभद्र (Shilabhadra)
3. किसने ” मगध राज्य ” (Magadh State ) का प्रारम्भ किया था
उत्तर. बृहद्रथ ने
4. बिहार में ” किसान सभा ” (Kisan Sabha) का संस्थापक कौन थे
उत्तर. स्वामी सहजानंद सरस्वती
5. किस वर्ष बिहार (Bihar ) में तुर्क शासन (Ottoman Governance) का युग शुरु हुआ था
उत्तर. 1203 ई. में
6. बिहार (Bihar ) में मुख्यतः किस समय ” मिथिला व दरभंगा ” (Mithila and Darbhanga “जिलों (districts) में ” लगनी . राग ” गाये जाते थेy
उत्तर. विवाह के समय
7. किस वर्ष ” बिहार विद्या पीठ ” ( Bihar Vidya Peeth) का उद्घाटन हुआ था
उत्तर. वर्ष 1921
8. बिहार में किस वर्ष तुर्क सत्ता की स्थापना हुई थी
उत्तर. वर्ष 1198
9. बिहार (Bihar ) के किन स्थानों से काले चमकीले मृदभांड प्राप्त हुए थे
उत्तर. बक्सर व चिरांद से
10. बिहार (Bihar ) में प्राचीन काल में निर्मित ” नालन्दा विश्वविद्यालय ” (Nalanda University) में भाषा का माध्यम क्या था
उत्तर. पाली (Pali)
11. बिहार (Bihar ) में किस अवसर पर ” लगनी राग ” गाया जाता है
उत्तर. विवाह के अवसर पर
12. किस कवि ने ” नचारी राग ” व ” लगनी राग ” का सृजन किया था
उत्तर. कवि विद्यापति
13. ” प्रथम बौद्ध संगीति ” (First Buddhist Council ) आयोजन किसके शासन काल में का हुआ था
उत्तर. अजातशत्रु (Ajatashatru)
14. ” मगध राज्य ” (Magadha State ) को किस शासक ने एक साम्राज्य का गौरव प्रदान किया
उत्तर. बिम्बिसार (Bimbisar)
15. किसके शासन काल में मगध राज्य (Magadha state) में प्रसिद्ध चिकित्सक ” जीवक ” सुशोभित था
उत्तर. बिम्बिसार
16. किस वर्ष बिहार में पुरातात्विक (Archaeological ) ” नालन्दा संग्रहालय ” (Nalanda Museum ) ,की स्थापना की गई थी उत्तर. 1917 ई. में
17. बिहार (Bihar ) के किस स्थान पर सर्वप्रथम ” नवपाषाणयुगीन अवशेष ” (Neolithic residues) प्राप्त हुए थे
उत्तर. चिरांद
18.” वास्तुकार महगोविन्द ” किस शासक के दरबार में था
उत्तर. बिम्बिसार
19. किस स्थान से बिहार के ” उत्तर नवपाषाण काल ” (North neolithic Period) से सम्बन्धित सामग्री मिली है
उत्तर. चिरांद (सारण)
20. बिहार (Bihar ) के प्रथम व्यक्ति जिन्होंने सर्वप्रथम ” ज्ञानपीठ पुरस्कार ” (Jnanpith award) प्राप्त किया है
उत्तर. डॉ. रामधारी सिंह
21. किस वर्ष ” इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी ” (Ikhteyaruddin – bin Bakhtiar- Khaliji) ने बिहार (Bihar ) पर एक सफल आक्रमण कब किया था
उत्तर. 1203 ई. में
22. बिहार(Bihar ) के किस स्थान पर महावीर (Mahavir ) का जन्म हुआ था
उत्तर. कुण्डाग्राम
23. बिहार (Bihar ) में किस वर्ष ” प्रथम दूरदर्शन केन्द्र ” (Firsth television center) स्थापित हुआ था
उत्तर. वर्ष 1978
24. बिहार के किस स्थान पर ” महात्मा गांधी “(Mahatma Gandhi ) ने ” सत्याग्रह आंदोलन ” (Satyagraha movement) किया था
उत्तर. चम्पारण
25. किस वर्ष ” बिहार सोशलिस्ट पार्टी ” (Bihar Socialist Party) की स्थापना हुई थी
उत्तर. वर्ष 1934
26. ” जरासंध ” (Jarasandh ) के पिता का क्या नाम था
उत्तर. बृहद्रथ
27. ” प्रथम बौद्ध संगीति ” (First Buddhist Council ) का आयोजन कब हुआ था
उत्तर. 483 ई. पू. में
28. किस मौर्य शासक (Maurya ruler ) के प्रयासों से ” नालंदा विश्वविद्यालय ” (Nalanda University) की स्थापना हुई थी
उत्तर. कुमार गुप्त प्रथम (Kumar Gupta I st)
29. बिहार में ” स्वराज दल ” (Swaraj Dal) का गठन किस वर्ष हुआ था
उत्तर. वर्ष 1923
30. बिहार (Bihar ) में ” होमरूल आंदोलन ” (Home Rule Movement ) के संस्थापक कौन थे
उत्तर. मजहरुल हक़
31. बिहार (Bihar ) के किस स्थान पर ” भगवान बुद्ध ” (Lord Buddha) ने ज्ञान प्राप्त किया था
उत्तर. बोधगया (Bodhgaya)
32. बिहार (Bihar ) के किस महाकवि (Great poet) के काल में ” नचारी राग ” के गीत घर-घर गाये जाते थे
उत्तर. महाकवि विद्यापति
33. किस स्थान से बिहार में दो ” यक्ष मूर्तिया ” (Yolk sculpture) प्राप्त हुई थी
उत्तर. पाटिलपुत्र (Patliputra)
34. किस काल में ” नालन्दा विश्वविद्यालय ” (Nalanda University) की स्थापना हुई थी
उत्तर. गुप्तकाल में
35. किस वर्ष बिहार में ” खिलाफत आंदोलन ” (Khilafat movement) प्रारम्भ हुआ था
उत्तर. वर्ष 1919
36. बिहार (Bihar ) में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना हुई थी
उत्तर. इलाहाबाद बैंक
37. किस वर्ष ” बिहार व उड़ीसा ” (Bihar and Orissa) का विभाजन हुआ था
उत्तर. वर्ष 1936

               
Previous
Next Post »