Important Questions
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष है?
# के .कस्तूरीरंगन
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया?
# गुवाहाटी
संयुक्तराष्ट्र द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार विश्व की वर्तमान जनसंख्या है?
#7.6 अरब
संयुक्तराष्ट्र द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार विश्व जनसंख्या में भारत तथा चीन का योगदान क्रमशः है?
# 18% तथा 19%
जुनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी है?
# अनीश
मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता है?
# मानुषि छिल्लर
भारतीय सर्वे विभाग, कोलकाता की स्थापना की गयी थी?
# 1767ई0
सबरीमाला मंदिर स्थित है?
# केरल
वह देश जहाँ से भारत अपनी विद्युत उर्जा का सर्वाधिक हिस्सा आयात करता है?
# भूटान
"द इनर फायर " किसकी रचना है?
# रोहिंटन एफ.नरीमन
# भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकां ने 25 जून 2017 को किस देश के खिलाड़ी चेन लोंग को मात देकर आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया?
ans. चीन
#. वित्त वर्ष 2016-17 में राज्यों का वित्तीय घाटा बढ़कर कितने करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो वित्त वर्ष 1991-92 में 18,790 करोड़ रुपये था?
ans. 4.9 लाख करोड़
# अंकुश दहिया ने किस मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है?
ans. उलानबटोर कप
# भारतीय रेलवे जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में किस स्थान पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ट्रैक के निर्माण हेतु सर्वेक्षण शुरू करेगा?
ans. लेह
#. किस खिलाड़ी ने लगातार नौवीं बार हाले ओपन खिताब जीता है?
ans. रोजर फेडरर
#. हाल ही में प्रकाशित हुई किताब "'द मिनिस्ट्री ऑफ़ अटमोस्त हैप्पीनेस" के लेखक कौन हैं ?
उत्तर --> अरुंधती रॉय ।
#. महिला कर्मचारियों की संख्या पर विश्व बैंक की 131 देशों की सूची में भारत कौन से स्थान पर हैं ?
उत्तर --> 120वें ।
#. केंद्र सरकार ने किस प्रदेश में भारत में भारत की पहली ग्रामीण एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग परियोजना क्रियान्वित करने की घोषणा की हैं ?
उत्तर --> आंध्र प्रदेश ।
#. ब्रिटेन की संसद में पहुंचनेवाली पहली सिख महिला कौन बनी हैं ?
उत्तर --> प्रीत कौर गिल ।
#. फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "लीजन ऑफ़ ऑनर" से नवाजे जानेवाले 33वें भारतीय और दूसरे बांग्ला कलाकार कौन हैं ?
उत्तर --> सौमित्र चटर्जी ।
#. हाल ही में किस राज्य ने ग्रीन प्रोटोकॉल लागू किया हैं ?
उत्तर --> केरल ।
#. कौन-सा खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम जीतनेवाले चौथे भारतीय बन गये हैं ?
उत्तर --> रोहन बोपन्ना ।
#. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2021 का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
उत्तर --> भारत
#. कोच्चमें "वाटर" मेट्रो का उद्घाटन कब किया गया ?
उत्तर --> 17 जून,2017 (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी)