Important General Knowledge Questions

Important question

✺ राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ➡ उपराष्ट्रपति

✺ किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ➡80, उत्तर प्रदेश

✺ भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ ➡ कुंडाग्राम (वैशाली)

✺ चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ➡ 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क

✺ पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ➡ 23.5 डिग्री

✺ वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ➡ 21 %

✺ वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ➡ 0.03%

✺ ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ➡ 1.676 मी.

✺ भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ➡ सोनपुर (बिहार)

✺ 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ➡ उत्तर और दक्षिण कोरिया

✺ अष्टाध्यायी’ किसने लिखी ➡ पाणिनि

✺ बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ➡ टंगस्टन

✺ तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई➡ 250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में

✺ ‘त्रिपिटक’ किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं ➡ बौद्ध धर्म, पाली

✺ भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है ➡ दक्कन का पठार

✺ गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है ➡ कोंकण

✺ अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैं ➡ 324

✺ 42वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए ➡ धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी

✺ एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ➡ सचिव, वित्त मंत्रालय

✺ संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ➡ 6 मास

✺ ऋतुसंहार’, ‘कुमारसंभव’, ‘रघुवंशम’ किसकी रचनाएँ हैं ➡ कालिदास

✺ अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैं ➡ औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

✺ महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे➡ पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें

✺ भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं ➡ 19%

✺ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ➡ नैनीताल के पास (उत्तराखंड)

✺ ‘बर्डी’, ‘ईगल’, ’बोगी’, ‘पार’, ‘टी’, ‘होल-इन-वन’, शब्द किस खेल से संबंधित हैं ➡गोल्फ

✺ साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है➡ राजस्थान

✺ गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ ➡ कुतुबुदीन ऐबक

‘✺ गीत गोबिंद’ किसने लिखी ➡ जयदेव


 और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न

● भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
● योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
● संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है— प्रधानमंत्री
● प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
● प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे— मोरारजी देसाई
● कौन-से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे— जवाहर लाल नेहरू
● प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है— 25 वर्ष
● संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किसे देश में लागू हुई— ब्रिटेन
● भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है— प्रधानमंत्री में
● भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
● अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु अपने पद पर रहते हुए हुई है— तीन
● प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी
● जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा
● संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास
● सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी
● लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
● किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा
● कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह
● यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में
● संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के
● भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह
● संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75
● मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है— केंद्रीय मंत्री
● स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर
● कौन-सा प्रस्ताव संसद में मंत्रिपरिषद रख सकती है— विश्वास प्रस्ताव
● मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से
● स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल
● स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ. जॉन मथाई
● क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हा
               
Previous
Next Post »