Current Affairs June 2018

Current Affairs
• जिस राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि किसी सरकारी विभाग में कार्यरत खिलाड़ियों को पेशेवर खेल और विज्ञापन से मिलने वाली अपनी आय का एक तिहाई हिस्सा राज्य खेल परिषद में जमा कराना होगा- हरियाणा सरकार
• ताइवान ने जिस देश के साथ बढ़ते तनाव के बीच 07 जून 2018 को बड़े पैमाने पर सैन्याभ्यास किया- चीन
• इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी किए गए 2018 के ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत 163 देशों की सूची में जितने स्थान पर रहा-137वें
• ई-कचरे की समस्या पर लगाम हेतु जिस सरकार ने लोगों से पुराने फोन, कंप्यूटर, राउटर और अन्य बेकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने की योजना शुरू की है- राजस्थान सरकार
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्धारित वर्तमान रेपो दर जो है-6.25%
• ब्रिटेन के फाइनेंशियल आचरण प्राधिकरण (एफसीए) ने जिस बैंक की लंदन शाखा पर 8 करोड़ रुपये का जुर्माना और 5 महीने तक डि‍पोजि‍ट लेने पर पाबंदी लगाई है- केनरा बैंक
• शाहरुख़ खान की चचेरी बहन का नाम जो पाकिस्तान के पेशावर से चुनाव लड़ने के कारण चर्चा में हैं – नूर जहां
• हाल ही में इस राज्य में “गोपबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना” शुरू की गई है – ओड़िशा
• हाल ही में इस मंत्रालय द्वारा “सेवा भोज योजना” शुरू की गई है – संस्कृति मंत्रालय
• वैश्विक व्यस्क तंबाकू सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009-10 से 2016-17 के दौरान भारतीय वयस्कों में तंबाकू की लत 34.6 फीसदी से घटकर इतना प्रतिशत हो गई है – 28.6%
• भारतीय नौसेना ने यमन के सोकोट्रा द्वीप पर फंसे 38 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए इस नाम से अभियान चलाया – ऑपरेशन निस्तार
• वह राज्य जिसके द्वारा राज्य में व्यवसाय को सरल बनाने हेतु ‘बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया गया – पंजाब
• आरबीआई ने हाल ही में आईडीएफसी बैंक और जिस बैंक के विलय को मंज़ूरी दे दी हैं- कैपिटल फर्स्ट
• बीसीसीआई ने जिस भारतीय खिलाड़ी को दो सीज़न (2016-17 और 2017-18) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर' चुना है- विराट कोहली
• ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड पीस' (आईईपी) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, जो देश लगातार 11वें वर्ष भी दुनिया का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश है- आइसलैंड
• विश्व बैंक ने भारत सरकार की ‘अटल भूजल योजना’ के लिए जीतनी राशि की मंजूरी दी है-6000 करोड़ रुपये
• जिस देश ने 'नतांज़' न्यूक्लिअर फैसिलिटी में यूरेनियम संवर्धन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है- ईरान
• जिस क्षेत्रीय क्रिकेट संघ को हाल ही में बीसीसीआई का 'सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन पुरस्कार' मिला है- दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन
• एसोचैम के अध्ययन के अनुसार, दुनिया में ई-कचरे का पांचवां सबसे बड़ा उत्पादनकर्ता देश जो है- भारत
• आरबीआई ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले महानगरों में किफायती मकानों हेतु आवास ऋण की मौजूदा सीमा को 28 लाख रुपये से बढ़ाकर जितने लाख रुपये कर दिया है-35 लाख रुपये
• फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले ऐथलीटों की सूची में जिस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी करीब 161 करोड़ रुपये के साथ 83वें नंबर पर हैं- विराट कोहली
• वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, भारत की वृद्धि दर 2018-19 में 7.3 प्रतिशत और 2019-20 में जितने प्रतिशत रह सकती है-7.5 प्रतिशत
• वह स्थान जहां देश का पहला एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जिसके रनवे के नीचे से गुज़रेगा नैशनल हाइवे – वाराणसी
• उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत इस कम्पनी की फूड पार्क के लिए ग्रेटर नोएडा में दी गई ज़मीन का आवंटन रद्द कर दिया है – पतंजलि
• देश की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस जो केरल में सहायक कलेक्टर बनीं - प्रांजल पाटिल
• वह राज्य जहां सरकारी कार्यालयों में एक बार प्रयोग होने वाली पानी की प्लास्टिक बोतलों पर बैन लगा दिया गया है – हरियाणा
• माइक्रोफाइनेंस फर्म भारत फाइनेंशियल और इस बैंक के विलय को हाल ही में बीएसई-एनएसई द्वारा मंजूरी प्राप्त हुई – इंडसइंड बैंक
• वह दूरसंचार कम्पनी जिसे दूरसंचार विभाग ने 100% एफडीआई की अनुमति प्रदान की – आइडिया
• केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस संग्रहालय की स्थापना के लिए तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया – भारत के प्रधानमंत्री संग्रहालय
• पर्यावरण दिवस पर जारी की गई पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) की रेटिंग में भारत को मिला स्थान – 177
• केंद्र सरकार द्वारा इतने बैंकों का विलय करके नया बैंक बनाया का सकता है – चार
• इन्हें हाल ही में गो-एयर का सीईओ नियुक्त किया गया - कॉर्नेलिस रिसविक
• हरियाणा सरकार ने राज्य के पुरुष कर्मचारियों को जितने दिन की 'पैटरनिटी लीव' (पितृत्व अवकाश) देने का फैसला लिया है-15 दिन
• विश्व पर्यावरण दिवस-2018 का थीम है- प्लास्टिक से होने वाले कचरे को समाप्त करना
• दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में जिसे नामित किया गया- कगिसो रबाडा
• जिस बैंक ने हाल ही में डिजिटल माध्यम से लेनदेन बढ़ने के साथ ही ग्राहकों को इसमें होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सतर्क किया है- भारतीय रिजर्व बैंक
• हाल ही में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर यह रखा गया है - पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
• एसोचैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कचरा उत्पादन के मामले में विश्व में जिस देश का 5वां स्थान है- भारत
• जिस देश की कंपनी गैज़प्रोम ने लिक्विफाइड नैचुरल गैस (एलएनजी) की पहली खेप भारत भेजी है- रूस
• स्विस बैंक यूबीएस द्वारा कराए गए सर्वे में जिस शहर के लोगों को सबसे अधिक मेहनतकश बताया गया है- मुंबई
• सोशल मीडिया पर महिलाओं को अभद्र और अशिष्ट रूप में प्रस्तुत करने से रोकने के लिए इस विभाग के अंतर्गत एक केंद्रीय एजेंसी बनाने का निर्णय किया गया है – राष्ट्रीय महिला आयोग
• किसानों को उत्त म तकनीक और आय बढ़ाने के बारे में सहायता और सलाह प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया अभियान – कृषि कल्याण अभियान
• जॉर्डन के प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही में देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच इस्तीफ़ा देने की घोषणा की - हानी अल-मुल्की
• इन्हें हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया – महेश कुमार जैन
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ऐप के ज़रिए देश के लोगों से उनके क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों का फीडबैक मांगा है- नमो ऐप
• सेबी ने शराब कारोबारी विजय माल्या के पूंजी बाज़ार में कारोबार करने पर जितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है-3 वर्ष
• भारत और सिंगापुर के बीच 01 जून 2018 को रक्षा, आर्थिक सहयोग समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- आठ
• वह राज्य जिसने पत्रकारों हेतु ‘गोपाबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना’ नामक योजना शुरू की- ओडिशा
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 04 जून 2018 को शिमला और चंडीगढ़ के बीच 'हेली-टैक्सी' सेवा का उद्घाटन किया- हिमाचल प्रदेश
• न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 02 जून 2018 को जितने साल बाद रग्बी मैच खेला-18 साल
• स्विट्ज़रलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंक यूबीएस की स्टडी के मुताबिक, जिस शहर में एक कर्मचारी सालाना औसत 3,314.7 घंटे काम करता है, जो दुनिया के 77 प्रमुख शहरों में सर्वाधिक है- मुंबई
• जिस मंत्रालय ने नई योजना 'सेवा भोज योजना' शुरू की है- संस्कृति मंत्रालय
• जिस राज्य सरकार ने मई 2018 में 15 और जिलों में पीडि़त महिलाओं के लिए 'वन स्टॉप सेंटर' (ओएससी) स्थापित करने का फैसला किया है- हरियाणा
• जिस राज्य सरकार ने शून्य आधारित प्राकृतिक खेती ‘स्केल-आउट’ योजना शुरू की- आंध्र प्रदेशCurrent affairs daily dose
• जिस राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि किसी सरकारी विभाग में कार्यरत खिलाड़ियों को पेशेवर खेल और विज्ञापन से मिलने वाली अपनी आय का एक तिहाई हिस्सा राज्य खेल परिषद में जमा कराना होगा- हरियाणा सरकार
• ताइवान ने जिस देश के साथ बढ़ते तनाव के बीच 07 जून 2018 को बड़े पैमाने पर सैन्याभ्यास किया- चीन
• इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी किए गए 2018 के ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत 163 देशों की सूची में जितने स्थान पर रहा-137वें
• ई-कचरे की समस्या पर लगाम हेतु जिस सरकार ने लोगों से पुराने फोन, कंप्यूटर, राउटर और अन्य बेकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने की योजना शुरू की है- राजस्थान सरकार
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्धारित वर्तमान रेपो दर जो है-6.25%
• ब्रिटेन के फाइनेंशियल आचरण प्राधिकरण (एफसीए) ने जिस बैंक की लंदन शाखा पर 8 करोड़ रुपये का जुर्माना और 5 महीने तक डिपोजिट लेने पर पाबंदी लगाई है- केनरा बैंक
• शाहरुख़ खान की चचेरी बहन का नाम जो पाकिस्तान के पेशावर से चुनाव लड़ने के कारण चर्चा में हैं – नूर जहां
• हाल ही में इस राज्य में “गोपबंधु संसद स्वास्थ्य बीमा योजना” शुरू की गई है – ओड़िशा
• हाल ही में इस मंत्रालय द्वारा “सेवा भोज योजना” शुरू की गई है – संस्कृति मंत्रालय
• वैश्विक व्यस्क तंबाकू सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009-10 से 2016-17 के दौरान भारतीय वयस्कों में तंबाकू की लत 34.6 फीसदी से घटकर इतना प्रतिशत हो गई है – 28.6%
• भारतीय नौसेना ने यमन के सोकोट्रा द्वीप पर फंसे 38 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए इस नाम से अभियान चलाया – ऑपरेशन निस्तार
• वह राज्य जिसके द्वारा राज्य में व्यवसाय को सरल बनाने हेतु ‘बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया गया – पंजाब
1.मोदी-शी के बीच सहमति होगी परिलक्षित
• चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावाले ने कहा है कि वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बनी सहमति शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के किंगडाओ सम्मेलन में परिलक्षित होगी।
• मोदी कल चीन के पूर्वी शहर किंगडाओ में आठ सदस्यीय एससीओ के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। भारत और पाकिस्तान के एससीओ के पूर्ण सदस्य बनने के बाद इस संगठन की यह पहली बैठक है। किंगडाओ में मोदी शी समेत एससीओ के सदस्य देशों के नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय भेंटवार्ताएं भी करेंगे।
• बंबावाले ने चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली और चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क से कहा , ‘‘‘‘ एससीओ सदस्यों का जोर सुरक्षा सहयोग , आतंकवाद विरोध , आर्थिक विकास और सांस्कृतिक विनिमय के क्षेत्रों पर है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ हम इन क्षेत्रों में अपना सहयोग बढाते रहेंगे। भारत इस दिशा में अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा। ’एससीओ सदस्यों में चीन , रुस , भारत , पाकिस्तान , कजाखस्तान , किर्गिजस्तान , तजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
• भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत एससीओ में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेगा। उन्होंने अप्रैल में वुहान में मोदी और शी के बीच हुए अनौपचारिक सम्मेलन में उनके बीच सहमति का बखान किया और कहा कि यह किंगडाओ सम्मेलन में परिलक्षित होगी। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में दो क्षेत्रों में सहमत बनी। पहला , भारत और चीन तरक्की और विकास में साझेदार हैं।
• बंबावाले ने कहा , ‘‘ दूसरा , भारत और चीन के बीच जितने असहमति के क्षेत्र हैं उससे कहीं ज्यादा कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां सहमतियां हैं और हम एक दूसरे से सहयोग करते हैं। ’ उन्होंने कहा , ‘‘ स्पष्टत : भारत और चीन समेत किन्हीं भी दो देशों के बीच कुछ ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां एक दूसरे से आंख से आंख नहीं मिलाते , जहां हमारी अपनी अपनी राय होती है। लेकिन दोनों नेताओं ने उन क्षेत्रों में काम करने का निर्णय लिया जहां हमारी साझी पहल है। हम वह किंगडाओ सम्मेलन में देखेंगे।
• ’ सीमा पर मतभेद के मद्देनजर भारत चीन सुरक्षा सहयोग के बारे में उन्होंने कहा , भारत और चीन को सुरक्षा के क्षेत्र में भी एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। ’’उन्होंने कहा , ‘‘‘‘ हमारी सीमाएं कहां तक हैं , इस संदर्भ में हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं। फिलहाल भारत - चीन सीमा का अंतिम समाधान नहीं है। लेकिन मैं सोचता हूं कि यह सुनिश्चित करना भारत और चीन के लिए महत्वपूर्ण है कि भारत चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन चैन बना रहे। हमें इस उद्देश्य और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने विवेक और अपनी क्षमताओं खासकर अपने नेताओं के विवेक और क्षमताओं पर कोई शक नहीं होना चाहिए।
• ’ उन्होंने कहा ,’ यदि हम उसे हासिल करने में समर्थ होते हैं तो इसका न केवल इस क्षेत्र , भारत प्रशांत क्षेत्र और एशिया प्रशात क्षेत्र में असर होगा बल्कि पूरी दुनिया पर इसका असर होगा। ’’
2. अमेरिकी चुनौती के चलते करीब आए रूस और चीन
• अमेरिका की तरफ से उत्पन्न की गईं कूटनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी की। पुतिन मार्च में चौथी बार रूस की बागडोर संभालने के लिए निर्वाचित हुए हैं, जबकि शी चिनफिंग के लिए चीन के संविधान में कुछ इस तरह बदलाव किया गया है कि वह आजीवन राष्ट्रपति बने रह सकते हैं।
• पुतिन शी चिनफिंग से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार को ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल पहुंचे। दोनों नेताओं ने वहां गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इसी दौरान पुतिन का औपचारिक रूप से स्वागत भी किया गया। शी चिनफिंग और पुतिन, अपने-अपने देशों में दशकों की अवधि में सबसे शक्तिशाली नेता बनकर उभरे हैं।
• इन दोनों का साथ आना विश्व में शक्ति संतुलन के लिहाज से अहम घटनाक्रम माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच नजदीकी बढ़ने की सबसे बड़ी वजह अमेरिका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और चीन को अपने देश के लिए आर्थिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण बताया है। ट्रंप को लगता है कि रूस और चीन के कारण अमेरिका के आर्थिक हितों पर विपरीत असर पड़ रहा है।
• कार्नेगी मास्को सेंटर के सीनियर फेलो एलेक्जेंडर गाबेव कहते हैं कि शी और पुतिन के बीच अच्छी समझबूझ है। दोनों नेता अपने-अपने देश को फिर से महान बनाना चाहते हैं। वे एक-दूसरे की भावनाओं को बेहतर तरीके से समझते हैं। दोनों नेताओं को अमेरिका को लेकर कुछ आशंकाएं हैं। अमेरिका दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दोनों नेता जानते हैं कि अमेरिका के इरादे क्या हैं? हालांकि दोनों नेताओं की प्रवृत्ति व्यक्तित्व आधारित एकाधिकारवादी है।
• चीन अमेरिका के साथ ट्रेड वार की आशंका को खारिज करने के लिए सख्त वार्ता के दौर से गुजर रहा है, जबकि मास्को के तमाम कूटनीतिक मोर्चो पर अमेरिका के साथ गंभीर मतभेद हैं। इन मोर्चो में सीरिया भी शामिल है और यूक्रेन भी।
3. एनपीए के जल्दी समाधान के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी बनाएगी सरकार
• बैंकों के फंसे कर्ज को निकालने के लिए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) बनाने की घोषणा की, लेकिन बैंकों के रिटायर्ड अधिकारी पहले से ऐसी कंपनियां चला रहे हैं। बैंक इस कर्ज को लगभग आधे दाम पर निजी रूप से चल रही इन एआरसी को बेच देते हैं।
• एआरसी की शुरुआत 2002 में बैंकों के एनपीए के भार को कम करने के उद्देश्य से की गई थी। एसोसिएशन ऑफ एआरसी इन इंडिया के मुताबिक अभी देश में आरबीआई से लाइसेंसप्राप्त 27 एआरसी चल रही हैं। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश कुमार अरोड़ा के मुताबिक यह सही है कि एआरसी चलाने वालों में अधिकतर बैंकर ही है।
• उन्होंने बताया कि पूर्व बैंकर्स को बैंकिंग का अनुभव होता है इसलिए वे मुख्य भूमिका में होते हैं। पूर्व बैंकर्स के साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट व कानूनी विशेषज्ञ एआरसी कंपनियों के बोर्ड में होते हैं। एसोसिएशन ऑफ एआरसी के चेयरमैन कुमार के मुताबिक उनके पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं होता कि एआरसी ने कितने केस बैंकों से खरीदे हैं।
4. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में दर्ज हुआ इजाफा
• देश में वर्ष 2017-18 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करीब तीन फीसद बढ़कर 61.96 अरब डालर पर पहुंच गया। सरकार के कारोबारी माहौल में सुधार और एफडीआई नीतियों को उदार बनाने के चलते यह वृद्धि हासिल की गई।
• औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि इसमें इक्विटी निवेश, पुनर्निवेश की गई आय और अन्य पूंजी शामिल है। इससे पिछले वर्ष (2016-17) में देश ने 60 अरब डालर का विदेशी निवेश आकर्षित किया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चार साल के दौरान विदेशी पूंजी निवेश उछलकर 222.75 अरब डॉलर रहा, जो कि इससे पिछले चार वर्षों के दौरान 152 अरब डालर रहा था।
• गत चार वर्षों में सरकार ने रक्षा, चिकित्सा उपकरण, निर्माण विकास, खुदरा, नागर विमानन जैसे क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को उदार बनाया है। अत्यधिक विदेशी निवेश प्राप्त करने वाले प्रमुख क्षेत्रों में सेवा, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, दूरसंचार, निर्माण, ट्रेडिंग और वाहन शामिल है।
• भारत में विदेशी निवेश के प्रमुख स्रेतों में मारीशस, सिंगापुर, जापान, नीदरलैंड, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात हैं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन की रिपोर्ट के मुताबिक , भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2016 के 44 अरब डालर की तुलना में 2017 में घटकर 40 अरब डालर रह गया। जबकि इस दौरान भारत से दूसरे देशों में होने वाला विदेशी निवेश दोगुने से भी अधिक रहा।
द्ववर्ष 2017-18 में तीन फीसद की वृद्धि के साथ 61.96 अरब डालर पर पहुंचा
5. भारत के भूजल में यूरेनियम की प्रचुर मात्रा
• वैज्ञानिकों ने भारत के 16 राज्यों में भूजल में यूरेनियम का व्यापक संदूषण पाया है। यह डब्ल्यूएचओ के अस्थायी मानदंड से काफी ज्यादा है। अध्ययन के नतीजे इनवायरोनमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेटर्स में प्रकाशित हुए हैं। यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है, जिसने भारत के भूजल में यूरेनियम की अत्यधिक मौजूदगी बताया है।
• अमेरिका के ड्यूक विविद्यालय के शोधार्थियों ने नये आंकड़े पेश किए है जिसमें यह दिखाया गया है कि भारत के भूजल में यूरेनियम की मौजूदगी है। भारत में भूजल पेयजल और सिंचाई का एक प्राथमिक स्रेत है। उन्होंने 16 भारतीय राज्यों से भूजल के आंकड़े एकत्र किए।
• राजस्थान और गुजरात के 324 कुओं के नये आंकड़े दिखाते हैं कि इनमें यूरोनियम की अत्यधिक मौजूदगी है। यह विश्व स्वास्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अस्थायी मानदंड से अधिक है। अध्ययन में बताया गया है कि भूजल का स्तर घटने और नाइट्रेट का प्रदूषण मौजूदा स्थिति को खतरनाक स्तर तक ले जा सकता है।
• ड्यूक निकोलस स्कूल ऑफ इनवायरोनमेंट में जियोकेमस्ट्री और जल गुणवत्ता विभाग के प्रोफेसर अवनेर वेंगोश ने बताया कि राजस्थान में जांच किए गए करीब एक तिहाई कुओं में यूरेनियम का स्तर डब्ल्यूएचओ के सुरक्षित पेयजल मानदंडों से अधिक है। उन्होंने कहा कि अध्ययन यह सुझाव देता है कि भारत में मौजूदा जल गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम की समीक्षा की जरूरत हैं।
6. भूल जाइए आर्य थ्योरी, सिनौली के रथ पर आ रहा नया इतिहास
• उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिनौली गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) की खोदाई में कुछ ऐसे प्रमाण मिले हैं, जो अंग्रेजों के लिखे इतिहास को बदल सकते हैं। भारत निर्माण और इसके पुरातात्विक महत्व को लेकर अब तक दिए गए तमाम तर्को को सिनौली की मिट्टी झुठला रही है।
• उत्खनन में पहली बार सिंधु घाटी सभ्यता और कॉपर होर्ड कल्चर (ताम्रयुगीन संस्कृति) का सामंजस्य सामने आया है। एक ही स्थान पर दोनों ही सभ्यताओं के चिह्न् के मेल ने हमारे वेद-ग्रंथों की बात पर मुहर लगा दी है। तांबे और लकड़ी से रथ के साथ सिंधु घाटी सभ्यता के निशानों ने अंग्रेजों की आर्य थ्योरी को गलत साबित किया है। इन प्रमाणों के सहारे अब नए सिरे से इतिहास लिखने की बहस छिड़ गई है।
• एएसआइ की नजर में खोदाई में मिले सामान लगभग चार से पांच हजार वर्ष पूर्व के हैं, लिहाजा अंग्रेजों का भारत पर आर्यो के आक्रमण और उनके द्वारा यहां पर नई सभ्यता की स्थापना के दावे धूल में मिल गए हैं। मिट्टी के नीचे दबे प्रमाणों के बाहर आने से यह साफ हो गया है कि आर्यो के आने से कम से कम तीन हजार वर्ष पूर्व हमारे पूर्वज रथ बना चुके थे और उस समय की रॉयल फैमिली तांबे का भरपूर उपयोग करती थी।
• सेंटर फॉर आम्र्ड फोर्सेज हिस्टोरिकल रिसर्च, नई दिल्ली के फेलो डॉ. अमित पाठक का कहना है कि अंग्रेजों ने अभी तक यह साबित किया था कि आर्यो ने 1500-2000 वर्ष ईसा पूर्व भारत पर हमला किया। वे रथ से आए और यहां की सभ्यता को रौंदते हुए नई सभ्यता की नींव रखी। उनका दावा था कि आर्यो के आने से पहले तक यहां बैलगाड़ी थी, घोड़ागाड़ी नहीं, जबकि इस खोदाई में मिले रथ ने यह साबित कर दिया है कि रथ हमारे यहां लगभग पांच हजार वर्ष या उससे भी पहले से हैं।
• ये प्रमाण नए इतिहास को सृजित कर रहा : सिनौली की खोदाई में मिला रथ ही पुरातत्वविदों और इतिहासविदों को ऊर्जावित कर रहा है। एएसआइ के सुपरिंटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट रहे कमल किशोर शर्मा कहते हैं कि यह एक बड़ी डिस्कवरी है।
• पुरातत्वविद् बी. लाल के साथ काम करने वाले केके शर्मा के अनुसार पूर्व में आर्कियो-जेनेटिक्स भी स्पष्ट कर चुकी है कि हमारे डीएनए, क्रोमोजोम में पिछले 12 हजार वर्ष में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। ऊपर से अब मिला यह आर्कियोलॉजिकल प्रमाण नए इतिहास को सृजित कर रहा है।
• ये तथ्य भी पलट रहे अंग्रेजों की आर्य थ्योरी : शहजाद राय शोध संस्थान के निदेशक अमित राय जैन कहते हैं कि वर्ष 2007 के दिसंबर में भी यहां 160 कंकाल मिले थे, जिनकी कॉर्बन डेटिंग के बाद स्पष्ट हुआ था कि ये लगभग चार से पांच हजार वर्ष पुराने हैं। ऐसे में रथ का यहीं से कंकालों के साथ मिलना अंग्रेजों की आर्य थ्योरी को पलट रहा है। एएसआइ को 2007 की भी समग्र रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करनी चाहिए। साथ ही इस खोदाई में मिले प्रमाण को भी वैज्ञानिक रूप से स्पष्ट करना चाहिए ताकि इतिहास में जो खामियां हैं, उन्हें सुधारा जा सके।
• इसलिए है दावे में दम : इतिहासविदों और पुरातत्वविदों का कहना है कि अब तक सिंधु घाटी की सभ्यता से जुड़ी सामग्री मसलन उस समय के चिह्न्, मिट्टी के बर्तन, कंकाल, आभूषण और कॉपर होर्ड सभ्यता से जुड़ी सामग्रियां अलग-अलग जगहों पर तो मिलीं थीं, लेकिन अब तक कोई ऐसा मौका पहले नहीं आया था, जहां दोनों के चिह्न् एक साथ मिले हों।
• सिनौली की खोदाई में तीन कंकाल, उनके ताबूत, आसपास रखी पॉटरी पर जहां सिंधु घाटी सभ्यता के चिह्न् मिले हैं, वहीं लकड़ी के रथ में बड़े पैमाने पर तांबे का इस्तेमाल, मुट्ठे वाली लंबी तलवार, तांबे की कीलें, कंघी कॉपर होर्ड का प्रतिनिधित्व करती हैं। रथ के लकड़ी का हिस्सा तो मिट्टी हो चुका है, लेकिन तांबा जस का तस है।
• खोदाई में मिले ताबूत और उसके पास से मिले ये सामान प्रमाणित करते हैं कि यह शवाधान केंद्र किसी राजशाही परिवार का रहा होगा और वे लगभग पांच हजार पूर्व तांबे का प्रयोग करते थे। ऐसे में अंग्रेजों द्वारा गढ़ा गया यह इतिहास प्रथम दृष्टया मिथ्या प्रतीत होता है, जिसमे उन्होंने कहा है कि सिंधु घाटी सभ्यता के समापन के समय भारत में आर्यो का आक्रमण हुआ। उसके बाद आर्यो द्वारा यहां नए सिरे से एक सभ्यता गढ़ी गई और फिर नई-नई खोज और विकास हुआ।.
Previous
Next Post »