#01 भारत_में जल_परिवहन
==============।
● भारत में कुल कितने बंदरगाह है— 13 बड़े व 200 छोटे
।● भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह कहाँ है— मुंबई
।● भारत में कुल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का कितने % व्यापार
समुद्री मार्ग द्वारा होता है— 95%
।● किस बंदरगाह को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है—
मुंबई
।● भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन-सा है— गंगावरम
बंदरगाह (आंध्र प्रदेश)
।● कौन-सा बंदरगाह मुक्त व्यापार क्षेत्र में है— कांडला
।● भारत का कौन-सा बंदरगाह ज्वारीय है— कांडला
।● मार्मागाओं पत्तन कहाँ स्थित है— गोवा
।● भारत का निगमीकृत बंदरगाह कौन-सा है— ओड़िशा
।● डॉल्फिन नोज नामक चट्टान के पीछे कौन-सा बंदरगाह है
— विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
।● कौन-सा बंदरगाह ‘भारतीय समुद्रिक व्यापार का पूर्वी
द्वारा’ कहलाता है— कोलकाता (हल्दिया)
।● भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा प्राकृतिक बंदरगाह है—
विशाखापट्टनम
।● बंदरगाह वाला नगर किसे कहा जाता है— मंगलोर
।● कौन-सा बंदरगाह जुआरी नदी की एश्चुअरी पर स्थित है
— मार्मागाओं बंदरगाह
।● नहावाशेवा बंदरगाह कहाँ स्थित है— मुंबई में
।● भारत के पूर्वी तट पर सर्वश्रेष्ठ बंदरगाह कौन-सा है—
विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
।● सेतुसमुद्रम परियोजना किसे जोड़ती है— मन्नार की
खाड़ी व पाक जलडमरूमध्य
।● हिंदुस्तान शिपयार्ड कहाँ है— विशाखापट्टनम (आंध्र
प्रदेश)
============================
।● भारत में कुल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का कितने % व्यापार
समुद्री मार्ग द्वारा होता है— 95%
।● किस बंदरगाह को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है—
मुंबई
।● भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन-सा है— गंगावरम
बंदरगाह (आंध्र प्रदेश)
।● कौन-सा बंदरगाह मुक्त व्यापार क्षेत्र में है— कांडला
।● भारत का कौन-सा बंदरगाह ज्वारीय है— कांडला
।● मार्मागाओं पत्तन कहाँ स्थित है— गोवा
।● भारत का निगमीकृत बंदरगाह कौन-सा है— ओड़िशा
।● डॉल्फिन नोज नामक चट्टान के पीछे कौन-सा बंदरगाह है
— विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
।● कौन-सा बंदरगाह ‘भारतीय समुद्रिक व्यापार का पूर्वी
द्वारा’ कहलाता है— कोलकाता (हल्दिया)
।● भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा प्राकृतिक बंदरगाह है—
विशाखापट्टनम
।● बंदरगाह वाला नगर किसे कहा जाता है— मंगलोर
।● कौन-सा बंदरगाह जुआरी नदी की एश्चुअरी पर स्थित है
— मार्मागाओं बंदरगाह
।● नहावाशेवा बंदरगाह कहाँ स्थित है— मुंबई में
।● भारत के पूर्वी तट पर सर्वश्रेष्ठ बंदरगाह कौन-सा है—
विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
।● सेतुसमुद्रम परियोजना किसे जोड़ती है— मन्नार की
खाड़ी व पाक जलडमरूमध्य
।● हिंदुस्तान शिपयार्ड कहाँ है— विशाखापट्टनम (आंध्र
प्रदेश)
============================
2. #भारत_में_वायु_परिवहन
==============
।● भारत में वायु परिवहन का शुभारम्भ कब हुआ— 1912 ई.
।● भारत की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवा कहाँ से कहाँ तक
प्रारंभ की गई— कराची से चेन्नई के मध्य
।● विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा कब प्रारंभ हुई— 1911
ई.
।● किस स्थान पर प्रथम हवाई डाक सेवा प्रारंभ की गई थी
— इलाहाबाद औन नैनी के मध्य
।● भारत में एयर इंडिया की स्थापना कब हुई— 1953 ई.
।● भारत में इंडियन एयरलांइस की स्थापना कब हुई— 1953
ई.
।● एयर इंडिया और इंडियन एयरलांइस का विलय कब हुआ
— 2010 ई.
।● इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ है—
फुरसतगंज (उत्तर प्रदेश)
।● देश का पहला निजी क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
कहाँ है— कोलकाता में
।● अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब
हुई— जून 1972 ई.
।● स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
कौन-सा है— त्रिवेंद्रम
।● राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई—
जून 1986 ई.
।● पवनहंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई—
15 अक्टूबर, 1985 में
।● राजीव गाँधी नेशनल प्लाइंग इंस्टीट्यूट किस राज्य में है
— महाराष्ट्र में
=============================
==============
।● भारत में वायु परिवहन का शुभारम्भ कब हुआ— 1912 ई.
।● भारत की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवा कहाँ से कहाँ तक
प्रारंभ की गई— कराची से चेन्नई के मध्य
।● विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा कब प्रारंभ हुई— 1911
ई.
।● किस स्थान पर प्रथम हवाई डाक सेवा प्रारंभ की गई थी
— इलाहाबाद औन नैनी के मध्य
।● भारत में एयर इंडिया की स्थापना कब हुई— 1953 ई.
।● भारत में इंडियन एयरलांइस की स्थापना कब हुई— 1953
ई.
।● एयर इंडिया और इंडियन एयरलांइस का विलय कब हुआ
— 2010 ई.
।● इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ है—
फुरसतगंज (उत्तर प्रदेश)
।● देश का पहला निजी क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
कहाँ है— कोलकाता में
।● अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब
हुई— जून 1972 ई.
।● स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
कौन-सा है— त्रिवेंद्रम
।● राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई—
जून 1986 ई.
।● पवनहंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई—
15 अक्टूबर, 1985 में
।● राजीव गाँधी नेशनल प्लाइंग इंस्टीट्यूट किस राज्य में है
— महाराष्ट्र में
=============================
3. #रेल_परिवहन
।● भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है—
भारतीय रेल
।● भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है— 17
।● भारत में प्रथम रेल कब चली— 16 अप्रैल, 1853 ई.
।● भारत की पहली रेल कहाँ चली— मुंबई और थाणे के मध्य
।● भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था—
लॉर्ड डलहौजी ने
।● रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है— इलाहाबाद,
मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
।● भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है—
चौथा
।● भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है—
दूसरा
।● भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी— 1905
में
।● विश्व में प्रथम रेल कब चली— 1825 ई., इंग्लैंड
।● भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया
गया— 1824 ई.
।● भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ
हुआ था— 1984-85 ई., कोलकाता
।● भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है
— विवेक एक्सप्रेस
।● भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ
— 1971 ई.
।● इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है— पैरंबूर (चेन्नई)
।● रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है— हुसैनपुर (कपूरथला)
।● रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
।● भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-
सी है— समझौता व थार एक्सप्रेस
।● भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है
— शताब्दी एक्सप्रेस
।● भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है—
गोरखपुर
।● भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है—
उत्तर प्रदेश
।● पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है— मेघालय
।● पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन
ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है— महाराष्ट्र
।● कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है
— पश्चिमी घाट
।● भारतीय रेलमार्ग का कुल कितने % विद्युतीकरण है—
30%
।● भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है— 3 प्रकार
।● रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है— 1.676
मीटर
।● भारत में प्रथम विद्युत रेल कबचली— 1925 ई.
।● विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है—
डेक्कन क्वीन
।● कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा
है— फेयरी क्वीन
।● कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना % भाग रेलवे में
कार्यरत है— 40%
।● भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 63,974 किमी
।● भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे
ज्यादा उपयोग किया जाता है— भारतीय रेलवे
।● ‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है— बैंगालुरू में
।● भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली— दिल्ली से बैंगालुरू
।● वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है—
चेन्नई और बैंगालुरू
।● पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक
मुख्यालय का नाम क्या है— पूर्व मध्य रेलवे
।● डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई— 1964
ई.
।● भारत की पहली रेल ने मुंबई और थाणे के मध्य कितनी दूरी
तय की— 34 किमी
।● रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना
किस वर्ष प्रारंभ की— 2004 ई.
।● भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1950 में
।● कोलकाता में भूमिगत रेलमार्ग दमदम से टॉलीगंज तक
लंबाई कितनी है— 16.45 किमी
।● देश की सबसे लंबी दूरी के रेलमार्ग की लंबाई कितनी है—
4256 किमी
किस रेलवे में सर्वप्रथम टीटीई पदों के लिए महिलाओं की
नियुक्ति हुई?
उत्तर-रेलवे में
भारतीय रेल के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत
कितना है?
लगभग 16%
भारतीय रेल के प्रथम महिला ड्राइव्हर का नाम क्या है?
श्रीमती सुरेखा यादव
भारतीय रेलवे की प्रथम महिला रेल इंजिन ड्राइवर कौन हैं?
मुमताज काथावाला
भारतीय रेल की प्रथम महिला मोटरमैन कौन हैं?
श्रीमती प्रीति कुमारी
भारतीय रेल की प्रथम महिला महानिदेशक कौन हैं?
श्रीमती शोभना जैन
भारतीय रेल की प्रथम महिला महाप्रबन्धक कौन हैं?
श्रीमती सुधा चौबे
भारतीय रेल की प्रथम क्षेत्रीय महिला महाप्रबन्धक कौन
हैं?
श्रीमती सौम्या राघवन
भारतीय रेल की प्रथम महिला रेलवे अधिकारी कौन हैं?
श्रीमती विजयालक्ष्मी विश्वनाथन
।● भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है—
भारतीय रेल
।● भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है— 17
।● भारत में प्रथम रेल कब चली— 16 अप्रैल, 1853 ई.
।● भारत की पहली रेल कहाँ चली— मुंबई और थाणे के मध्य
।● भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था—
लॉर्ड डलहौजी ने
।● रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है— इलाहाबाद,
मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
।● भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है—
चौथा
।● भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है—
दूसरा
।● भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी— 1905
में
।● विश्व में प्रथम रेल कब चली— 1825 ई., इंग्लैंड
।● भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया
गया— 1824 ई.
।● भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ
हुआ था— 1984-85 ई., कोलकाता
।● भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है
— विवेक एक्सप्रेस
।● भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ
— 1971 ई.
।● इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है— पैरंबूर (चेन्नई)
।● रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है— हुसैनपुर (कपूरथला)
।● रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
।● भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-
सी है— समझौता व थार एक्सप्रेस
।● भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है
— शताब्दी एक्सप्रेस
।● भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है—
गोरखपुर
।● भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है—
उत्तर प्रदेश
।● पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है— मेघालय
।● पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन
ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है— महाराष्ट्र
।● कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है
— पश्चिमी घाट
।● भारतीय रेलमार्ग का कुल कितने % विद्युतीकरण है—
30%
।● भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है— 3 प्रकार
।● रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है— 1.676
मीटर
।● भारत में प्रथम विद्युत रेल कबचली— 1925 ई.
।● विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है—
डेक्कन क्वीन
।● कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा
है— फेयरी क्वीन
।● कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना % भाग रेलवे में
कार्यरत है— 40%
।● भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 63,974 किमी
।● भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे
ज्यादा उपयोग किया जाता है— भारतीय रेलवे
।● ‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है— बैंगालुरू में
।● भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली— दिल्ली से बैंगालुरू
।● वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है—
चेन्नई और बैंगालुरू
।● पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक
मुख्यालय का नाम क्या है— पूर्व मध्य रेलवे
।● डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई— 1964
ई.
।● भारत की पहली रेल ने मुंबई और थाणे के मध्य कितनी दूरी
तय की— 34 किमी
।● रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना
किस वर्ष प्रारंभ की— 2004 ई.
।● भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1950 में
।● कोलकाता में भूमिगत रेलमार्ग दमदम से टॉलीगंज तक
लंबाई कितनी है— 16.45 किमी
।● देश की सबसे लंबी दूरी के रेलमार्ग की लंबाई कितनी है—
4256 किमी
किस रेलवे में सर्वप्रथम टीटीई पदों के लिए महिलाओं की
नियुक्ति हुई?
उत्तर-रेलवे में
भारतीय रेल के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत
कितना है?
लगभग 16%
भारतीय रेल के प्रथम महिला ड्राइव्हर का नाम क्या है?
श्रीमती सुरेखा यादव
भारतीय रेलवे की प्रथम महिला रेल इंजिन ड्राइवर कौन हैं?
मुमताज काथावाला
भारतीय रेल की प्रथम महिला मोटरमैन कौन हैं?
श्रीमती प्रीति कुमारी
भारतीय रेल की प्रथम महिला महानिदेशक कौन हैं?
श्रीमती शोभना जैन
भारतीय रेल की प्रथम महिला महाप्रबन्धक कौन हैं?
श्रीमती सुधा चौबे
भारतीय रेल की प्रथम क्षेत्रीय महिला महाप्रबन्धक कौन
हैं?
श्रीमती सौम्या राघवन
भारतीय रेल की प्रथम महिला रेलवे अधिकारी कौन हैं?
श्रीमती विजयालक्ष्मी विश्वनाथन
4. #भारत_में_सड़क_परिवहन
**********
।● विश्व की सड़कों के आधार पर भारत का विश्व में कौन-सा
स्थान है— दूसरा
।● भारत में कुल सड़कों की लंबाई कितनी है— 48,65,000
किमी.
।● भारत में सड़क परिवहन का योगदान कितना है— 80%
।● भारत के किस राज्य में सबसे अधिक पक्की सड़कें हैं—
महाराष्ट्र व तमिलनाडु
।● भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे अधिक हैं
— उत्तर प्रदेश
।● भारत राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई कितनी है—
70,934 किमी.
।● देश में कुल सड़कों की लंबाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का
योगदान कितना है— 1.7%
।● भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है—
NH-7
।● राष्ट्रीय राजमार्ग-7 कितने राज्यों से होकर जाता है— 6
।● विश्व में सबसे ऊँचाई पर कौन-सी सड़क है— मनाली-लेह
(भारत)
।● किन राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलाकर ग्रांट ट्रंक रोड कहा
जाता है— राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 व 2 को
।● ग्रांट ट्रंक रोड (GT Road) वर्तमान में किन नगरों के
मध्य है— अमृतसर से कोलकाता
।● ग्रांट ट्रंक रोड किसने बनवायी थी— शेरशाह सूरी ने
।● पहले ग्रांट ट्रंक रोड कहाँ से कहाँ तक थी— कोलकाता से
लाहौर
।● राष्ट्रीय राजमार्ग किसे जोड़ते हैं— व्यापार केंद्रों और
राज्यों की राजधानियों को
।● पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण राजमार्ग एक-दूसरे को
किस स्थान पर काटते हैं— झांसी
।● स्वार्णिम चतुर्भुज योजना किससे संबंधित है— सड़कों
से
।● लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है— सदा-ए-
सरहद
।● भारत के किस राज्य में कच्ची सड़कें सबसे अधिक है—
ओड़िशा
।● काराकोरम राजमार्ग किसे जोड़ता है— पाकिस्तान और
अफगानिस्तान
।● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 की लंबाई कितनी है— 1226
किमी
।● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 की लंबाई कितनी है— 2369
किमी
।● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 कहाँ से कहाँ तक जाता है—
वाराणसी से कन्याकुमारी तक
।● किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या से जवाहर सुरंग स्थित है
— राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1A में
।● स्वर्णिम चतुर्भु योजना के अन्तर्गत जिन राष्ट्रीय
राजमार्गों द्वारा चार महानगरों को जोड़ा जाता है, उनकी कुल
लंबाई कितनी है— 5,846 किमी
।● सड़क निर्माण में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए
भारत सरकार ने कौन-सी नीति अपनाई है— बनाओं, चलाओं
और हस्तांतरित करो
।● सीमा सड़क संगठन की स्थापना कब की गई— 1960
**********
।● विश्व की सड़कों के आधार पर भारत का विश्व में कौन-सा
स्थान है— दूसरा
।● भारत में कुल सड़कों की लंबाई कितनी है— 48,65,000
किमी.
।● भारत में सड़क परिवहन का योगदान कितना है— 80%
।● भारत के किस राज्य में सबसे अधिक पक्की सड़कें हैं—
महाराष्ट्र व तमिलनाडु
।● भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे अधिक हैं
— उत्तर प्रदेश
।● भारत राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई कितनी है—
70,934 किमी.
।● देश में कुल सड़कों की लंबाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का
योगदान कितना है— 1.7%
।● भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है—
NH-7
।● राष्ट्रीय राजमार्ग-7 कितने राज्यों से होकर जाता है— 6
।● विश्व में सबसे ऊँचाई पर कौन-सी सड़क है— मनाली-लेह
(भारत)
।● किन राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलाकर ग्रांट ट्रंक रोड कहा
जाता है— राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 व 2 को
।● ग्रांट ट्रंक रोड (GT Road) वर्तमान में किन नगरों के
मध्य है— अमृतसर से कोलकाता
।● ग्रांट ट्रंक रोड किसने बनवायी थी— शेरशाह सूरी ने
।● पहले ग्रांट ट्रंक रोड कहाँ से कहाँ तक थी— कोलकाता से
लाहौर
।● राष्ट्रीय राजमार्ग किसे जोड़ते हैं— व्यापार केंद्रों और
राज्यों की राजधानियों को
।● पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण राजमार्ग एक-दूसरे को
किस स्थान पर काटते हैं— झांसी
।● स्वार्णिम चतुर्भुज योजना किससे संबंधित है— सड़कों
से
।● लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है— सदा-ए-
सरहद
।● भारत के किस राज्य में कच्ची सड़कें सबसे अधिक है—
ओड़िशा
।● काराकोरम राजमार्ग किसे जोड़ता है— पाकिस्तान और
अफगानिस्तान
।● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 की लंबाई कितनी है— 1226
किमी
।● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 की लंबाई कितनी है— 2369
किमी
।● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 कहाँ से कहाँ तक जाता है—
वाराणसी से कन्याकुमारी तक
।● किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या से जवाहर सुरंग स्थित है
— राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1A में
।● स्वर्णिम चतुर्भु योजना के अन्तर्गत जिन राष्ट्रीय
राजमार्गों द्वारा चार महानगरों को जोड़ा जाता है, उनकी कुल
लंबाई कितनी है— 5,846 किमी
।● सड़क निर्माण में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए
भारत सरकार ने कौन-सी नीति अपनाई है— बनाओं, चलाओं
और हस्तांतरित करो
।● सीमा सड़क संगठन की स्थापना कब की गई— 1960