Rajasthan GK

  1. राजस्थान का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन था?
    ►-नरोत्तमलाल जोशी
    2. राजस्थान के सूचना आयुक्त हैं?
    ►-टी. श्रीनिवासन
    3. राजस्थान ऊन मिल कहां स्थित है?
    ►-बीकानेर
    4. किस विधानसभा के गठन के लिए राजस्थान में अंतिम चुनाव हुए?
    ►-14वीं
    5. ओसियां (महामारू शैली/गुर्जर प्रतिहार शैली) में महावीर स्वामी को समर्पित जैन मंदिर का निर्माण किस राजा के काल में हुआ?
    ►-वत्सराज प्रतिहार
    6. राजस्थान के प्रख्यात खेल व्यक्तित्व पार्थसारथी शर्मा, जिनका देहावसान हाल ही में हुआ था, किस खेल से संबंधित थे?
    ►-क्रिकेट
    7. राजस्थान की वह कौन सी एकमात्र नदी है, जो कर्क रेखा को दो बार पार करती है?
    ►-माही
    8. सौरमण्डल का एकमात्र ग्रह कौनसा है, जो घड़ी की विपरीत दिशा में घूमता है?
    ►-शुक्र
    9. रामलाल, अली रजा एवं हसन जैसे विख्यात चित्रकारों का त्रिगुट किस चित्रशैली से संबंधित है?
    ►-बीकानेर चित्रकला शैली
    10. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी?
    ►-श्रीमती कुशाल सिंह
    11. भारतीय संविधान के किस अधिनियम के अनुुसार राज्य लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन संबंधित राज्य के राज्यपाल को सौंपते हैं?
    ►-अधिनियम 323
    12. राजस्थान बजट 2010-11 में सर्वाधिक व्यय किस मद पर किया जाएगा?
    ►-विद्युत
    13. ‘पोलर ईसटरलीज’ किस प्रकार की हवाएं हैं?
    ►-शीत शुष्क हवा
    14. कीव किस देश की राजधानी है?
    ►-उक्रेन
    15. चारबैंत, जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है, कहां की प्रसिद्ध है?
    ►-टोंक
    16. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है?
    ►-कोटा
    17. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?
    ►-वी. एस. सम्पत
    18. विश्व प्रसिद्ध अजरक प्रिंट किस स्थान से संबंधित है?
    ►-बाड़मेर
    19. भारत में भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है?
    ►-देहरादून में
    20. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
    ►-5 जून को
Previous
Next Post »